स्वागत

राधाकृष्ण मिरियाला ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है , पधारने के लिए धन्यवाद!

Sunday, September 8, 2013

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आन्ध्र,हैदराबाद में शिक्षक दिवस समारोह सुसंपन्न...

हैदराबाद  ०५ सितंबर २०१३.
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आंध्र, हैदराबाद स्थित स्वर्णजयंती भवन में श्री एम् वी पापन्न गुप्ता हाल परिसर में शिक्षक दिवस समारोह संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अहिल्या मिश्र,विशेष अतिथियों के रूप में उच्च शिक्षा और शोध संस्थान,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आन्ध्र , हैदराबाद के  विभाग अध्यक्ष प्रो.ऋषभ देव शर्मा ,शिक्षा महाविद्यालय-हैदराबाद के प्राचार्य डॉ.के.बी. मुल्ला एवं आंध्र सभा के वरिष्ट व्यवस्थापक श्री के वेंकटेश्वर राव पधारे। इस कार्यक्रम का अध्यक्ष दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आंध्र के  सचिव  श्री सी एस होसगौडर रहे।  आंध्र सभा के व्यवस्थापक के. वेंकटेश्वर राव अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि गण शिक्षक के बारे में अनेकानेक विषयों को प्रस्तावित करते हुए आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन की प्रशंसा किये। छात्र- छात्राओं को आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा दिये।  इस सुअवसर पर सभी विभागों के अध्यापकों को सम्मान किया गया। इसी कार्यक्रम में सभा के कंप्यूटर प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण- पत्र देकर पुरस्कृत किये। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सी एस होसगौडर अपने अध्यक्षीय भाषण में कहते हुए "अध्यापक राष्ट्र का निर्माता है।" समाज में शिक्षक स्थान के बारें में प्रस्तावित किया है। अगले साल से सभा के सभी शखाओं में शिक्षक दिवस बड़े पैमाने में सभा की ओर से करने के लिए आदेश दिया।इस अवसर पर सभा के विभिन्न विभागों के अध्यापक गण,प्रशिक्षणार्थी गण और सभा के शिक्षणेतर कर्मचारी गण उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ए जी श्री राम ने किया। डॉ.गोरखनाथ तिवारी ने कार्यक्रम का धन्यवाद समर्पण किया। 

इस कार्यक्रम की चित्रावली :