Showing posts with label कक्षा पाठ. Show all posts
Showing posts with label कक्षा पाठ. Show all posts

Sunday, April 20, 2014

कम्प्यूटर शिक्षा पर अतिथि व्याख्यान संपन्न.

कम्प्यूटर शिक्षा पर अतिथि व्याख्यान संपन्न.
जनगाँव  18.04.2014.

हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय - जनगाँव में आज 18-04-2014 को   कम्प्यूटर प्रशिक्षण व्यख्यान माला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में   हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय-हैदराबाद के प्रवक्ता श्री राधाकृष्ण मिरियाला पधार कर अतिथि व्याख्यान दिया.

श्री राधाकृष्ण मिरियाला ने कम्प्यूटर की उपयोगिता पर बल देते हुए हिंदी के विकास में कम्प्यूटर का योगदान के बारे में समझाया. वे आगे अपने व्याख्यान में कहा संगणक बच्चों का मित्र, युवा वर्ग का विकास, महिलाओं का स्वावलंबन,वृद्धों का संतोषदायी,गरीबों का इज्जत और अमीरों का आभूषण है कम्प्यूटर. 








उन्होंने कहा आज का युग तकनीकी का युग है. इस युग में प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और विशेषकर शिक्षक के लिए अति आवश्यक है. श्री राधाकृष्ण मिरियाला ने सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों पक्षों को तर्कपूर्ण एवं विवेकपूर्ण उदाहरणों से प्रशिक्षणार्थियों को सिखाकर उनका मन जीत लिया.







अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शर्मा ने वर्त्तमान युग में कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला और अतिथि वक्ता का सम्मान भारतीय संस्कृति के अनुरूप शाल और प्रशश्ति पत्र के साथ किया तथा दुबारा आने का नियोक्ता दिया.  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्तागण  एवं सभी प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थें. इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन एवं अतिथि वक्ता का परिचय  महाविद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक श्री शैलेन्द्र प्रकाश ने किया और धन्यवाद समर्पण महाविद्यालय के प्रवक्ता श्रीमती के सुनीता ने किया. सामूहिक राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
प्रस्तुति :
डॉ. उदय शर्मा 
प्राचार्य, हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय 
जनगाँव. 



Friday, September 13, 2013

सत्रारंभ समारोह -2013-2014.

हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय,हैदराबाद.
सत्रारंभ समारोह -2013-2014.
उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय-हैदराबाद में 13 सितंबर 2013  को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सत्रारंभ समारोह संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आंध्र, हैदराबाद के सचिव सी.एस होसगौडर ने की तथा मुख्य अतिथि आसन आंध्र सभा के वरिष्ट व्यवस्थापक के वेंकटेश्वर राव ने ग्रहण किया. कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य श्रीराम श्रीनिवासुलु भी मंचासन्न रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती दीप प्रज्वलन से हुआ. विजयलक्ष्मी,शामलीला,कविता, शर्मीला द्वारा सुमधुर प्रार्थना गीत प्रस्तुत की गयी.प्राचार्य श्रीराम श्रीनिवासुलु अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया .
अतिथि वक्तव्य में आंध्र सभा के व्यवस्थापक के वेंकटेश्वर राव ने सभा की औपचारिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण महाविद्यालय की महत्वपूर्ण स्थान के बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया. प्रशिक्षणार्थियों को शुभाशीर्वाद दिया.
अध्यक्षीय भाषण में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आंध्र शाखा के सचिव सी.एस होसगौडर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया और प्रशिक्षणार्थियों को प्रात्साहित करते हुए शुभकामनाएं दिया. हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रवक्ता गण जूजू गोपीनाथ, राधाकृष्ण मिरियाला ग्रन्थ पालिका के दुर्गाश्री, प्रशिक्षणार्थी गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण उपस्थित रहे. धन्यवाद् समर्पण प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता जूजू गोपीनाथ द्वारा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राधाकृष्ण मिरियाला द्वारा किया गया.सामूहिक राष्ट्र गान के साथ सत्रारंभ समारोह संपन्न हुआ....
राधाकृष्ण मिरियाला

प्रवक्ता 
हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय
हैदराबाद-4.





Monday, August 12, 2013

हिंदी-तेलुगु तुलनात्मक व्याकरण एवं आदर्श अध्यापक के गुण पर व्याख्यान संपन्न

हिंदी-तेलुगु तुलनात्मक व्याकरण एवं आदर्श अध्यापक के गुण पर व्याख्यान संपन्न
हैदराबाद 16 अप्रैल 2013      
     
हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा-आन्ध्र हैदराबाद के तत्वावधान में 16 अप्रैल 2013 को हिंदी-तेलुगु तुलनात्मक व्याकरण एवं आदर्श अध्यापक के गुण पर हिंदी प्रेमी मंडली विजयनगर कॉलोनी के अध्यक्ष चवाकुल नरसिंह मूर्ती का अतिथि व्याख्यान संपन्न हुआ।    

नरसिंह मूर्ती ने प्रशिक्षणार्थीयों को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में हिंदी-तेलुगु तुलनात्मक व्याकरण से संबंधित अध्यापन बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि अध्यापक के लिए व्यकारण अत्यंत आवश्यक है.इसके अभाव में शिक्षण कार्य सफल नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आज के बदलते परिप्रेक्ष्य में अध्यापन कार्य में बदलाव लाना अनिवार्य है। संप्रेषणीयता और बोधगम्यता अध्ययन तथा अध्यापन दोनों के आवश्यक तत्व है।  


आरंभ में अतिथि वक्ता का परिचय प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता राधाकृष्ण मिरियाला ने दिया।उसके बाद अध्यक्षीय उद्भोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद बालकृष्ण परीट ने आदर्श अध्यापक के गुण एवं व्याकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में डॉ.लक्ष्मी उमाराणी मलेंपाटि,जुजु गोपीनाथ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता जुजु गोपीनाथ के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।       


  

Saturday, April 6, 2013

'समाजीकरण में शिक्षा का योगदान' पर अतिथि व्याख्यान संपन्न।

'समाजीकरण में शिक्षा का योगदान' पर अतिथि व्याख्यान संपन्न।

हैदराबाद,
04-04-2013.

हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा में आज हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्याल जनगाँव  के प्राचार्य डॉ.उदय शर्मा ने 'समाजीकरण में शिक्षा का योगदान' पर अतिथि व्याख्यान दिया।



  डॉ.उदय शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में बालक के समाजीकरण प्रक्रिया के बारे में समझाया। आधुनिक समाज का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज कल माता-पिता  छोटे-छोटे बच्चों को भी छोड़कर धन आर्जन  के लिए चले जाते है। इससे पता चलता है कि  परिवार अपना योगदान को पूरा नहीं कर पा रहा है।

           





 डॉ.उदय शर्मा ने आगे कहा कि तकनीकी की ओर  बच्चों का अधिकतम ध्यान होने के कारण अधिक से अधिक खेल भी कम्प्यूटर पर खेल रहे हैं। उससे खेल मैदान में होनेवाले समाजीकरण का अवसर समाप्त हो जाता है। 

          
 अतिथि वक्ता ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि  अध्यापन व्यवसाय इस दृष्टी से श्रेष्ठ है कि  अध्यापक राष्ट्र के चरित्र का निर्माण करता है। अध्यापक के पास ऐसा धन है कि न भाई बाँट  सकता ,  न चोर चुरा सकता, न राजा अपहरण कर सकता। 
      
         







 आरंभ  में अतिथि वक्ता का परिचय प्रशिक्षाणार्थी  नाजिया बेगम ने दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद परीट बालक का समाजीकरण की विशेष संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
  
            





इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस कार्यक्रम में प्रवक्ता गण  राधा कृष्ण मिरियाला, श्रीमती जुजु  गोपीनाथ एवं सभी  प्रशिक्षाणार्थी गण शामिल है।
अंत में प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ लक्ष्मी उमाराणी ने धन्यवाद ज्ञापित की। 



हैदराबाद , 04-04-2013 .
   हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय ,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद में "समाजीकरण में शिक्षा का योगदान " विषयक अतिथि व्याख्यान  आयोजित की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रमोद परीट  ने की।

स्वतंत्र वार्ता  07-04-2013.


हिंदी मिलाप 07-04-2013.


स्रवंति अप्रैल 2013