'समाजीकरण में शिक्षा का योगदान' पर अतिथि व्याख्यान संपन्न।
हैदराबाद,
04-04-2013.
हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा में आज हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्याल जनगाँव के प्राचार्य डॉ.उदय शर्मा ने 'समाजीकरण में शिक्षा का योगदान' पर अतिथि व्याख्यान दिया।
डॉ.उदय शर्मा ने आगे कहा कि तकनीकी की ओर बच्चों का अधिकतम ध्यान होने के कारण अधिक से अधिक खेल भी कम्प्यूटर पर खेल रहे हैं। उससे खेल मैदान में होनेवाले समाजीकरण का अवसर समाप्त हो जाता है।
अतिथि वक्ता ने प्रशिक्षणार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापन व्यवसाय इस दृष्टी से श्रेष्ठ है कि अध्यापक राष्ट्र के चरित्र का निर्माण करता है। अध्यापक के पास ऐसा धन है कि न भाई बाँट सकता , न चोर चुरा सकता, न राजा अपहरण कर सकता।
अंत में प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ लक्ष्मी उमाराणी ने धन्यवाद ज्ञापित की।
हैदराबाद , 04-04-2013 .
हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय ,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद में "समाजीकरण में शिक्षा का योगदान " विषयक अतिथि व्याख्यान आयोजित की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रमोद परीट ने की।
स्वतंत्र वार्ता 07-04-2013.
हिंदी मिलाप 07-04-2013.
स्रवंति अप्रैल 2013
No comments:
Post a Comment