दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद केंद्र में हिंदी दिवस समारोह संपन्न !!!!!!!
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, बी.एड .प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालयों ने संयुक्त रूप में हिंदी दिवस समारोह मनाया है .इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्र वार्ता के संपादक डॉ.राधेश्याम शुक्ल जी आये है .श्री शुक्ल जी को सभा के तीनों विभागों के प्राध्यापकगण विशेष आह्वान किया है .
समारोह की अध्यक्षता उच्च शिक्षा और शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रो.ऋषभदेव शर्मा जी ने किया है.इस सभा में संपर्क अधिकारी श्री हलेमनी जी,सचिव पी.ए.राधाकृष्णन जी, और बी.एड प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या.डॉ. सीता नायुडू जी , तथा हिंदी प्रचारक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.लक्ष्मी उमाराणी जी शामिल है..
सभा के आरंभ में दीप प्रज्वलित किया गया है . सचिव डॉ.पी.ए.राधाकृष्णन जी अपने सन्देश देते हुए हिंदी दिवस की महत्व को बताया है.
डॉ.बलविंदर कौर जी ने भारत के गृह-मंत्री पी.चिदंबरम जी के सन्देश को सभा में वचन किया है वह यहाँ प्रस्तुत है ...
विशिष्ट अतिथि के रूप में आये हुए डॉ. राधेश्याम शुक्ल जी का विशेष व्यख्यान !!!
part-1
part-2
part-3
प्रो. ऋषभदेव शर्मा जी ने एक लघु कथा कहते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनएं बताये है , अंत में संपर्क अधिकारी श्री हलेमनी जी ने धन्यवाद प्रकट किया है ,, सम्पूर्ण सभा को आनंद -उत्साहों के साथ रखते हुए एक विशेष रूप से संचालन कार्य डॉ. जी .नीरजा जी ने किया है ...
सभी को पुनः हिंदी दिवस की बधाई.....
सम्पूर्ण रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक कीजिये ....
ऋषभ उवाच: हिंदी-दिवस जनभाषा की गौरव-प्रतिष्ठा का दिन है - डॉ. राधेश्याम शुक्ल
सम्पूर्ण रिपोर्ट के लिए यहाँ क्लिक कीजिये ....
ऋषभ उवाच: हिंदी-दिवस जनभाषा की गौरव-प्रतिष्ठा का दिन है - डॉ. राधेश्याम शुक्ल
1 comment:
हम तो चाहेंगे कि ऐसे पर्व रोज़ मने॥
Post a Comment