शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ,......
आदर्श समाज के लिए मूल बीज अध्यापक ही है . विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु नवीन विज्ञान की सृष्टि करनेवाला सिर्फ अध्यापक ही है . वैज्ञानिक हो या अन्य क्षेत्रों में जो कुशल निपुण, सब को तैयार करनेवाले मात्र अध्यापक ही है. अत्यंत पवित्र काम है अध्यापकीय काम .इसलिए हम अध्यापक को भगवान के समान मानते हैं .
गुरु ब्रह्मा गुरुर्विष्णु : गुरुर्देवो महेश्वर:
गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरावेनम:!!!!!!
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !!!!!
3 comments:
इतने सुन्दर विचारों और अपने सारे प्राध्यापकगणों का इतने सम्मान के साथ आदर करने के लिए मैं बलविंदर कौर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती हूँ। जिस तरह की कलाकारी आपने प्रस्तुत चित्र में दर्शायी है वह सच में काबिले तारिफ है। सच में तुम में सीखने और समझने की एक गहनतम रुचि है आशा करती हूँ कि भविष्य में तुम बहुत कुछ सीखोगें और साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श बनोगें। इसी शुभकामनाओं के साथ पुनः एक बार सबको सम्मानित करने के लिए धन्यवाद।
अच्छा लगा.
शुभाशीर्वाद !!
सभी गुरुजनों को नमन॥
Post a Comment