पोस्टर प्रदर्शनी - भवानी प्रसाद मिश्र एवं विष्णु प्रभाकर शताब्दी समारोह
09-10 मार्च 2013 के दिन मेरे जीवन के अत्यंत स्मरणीय दो दिन हैं। इन दिनों में बहुत कुछ जानने-सीखने को मिला। अवसर था हमारे उच्च शिक्षा और शोध संस्थान ( दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा ) में 'भवानी प्रसाद मिश्र एवं विष्णु प्रभाकर जन्म शताब्दी समारोह का।
इस अवसर पर दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई जिसमें अनेक विद्वानों को देखने और सुनने का सोव्भाग्य मिला। साथ ही पिछली संगोष्ठियों की तरह इस बार भी पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसे छात्रों और शोधार्थियों के साथ-साथ आचार्यों और विद्वानों ने भी मुक्त कंठ से सराहा।
प्रस्तुत है पोस्टर प्रदर्शनी का स्लाइड शो :
https://plus.google.com/photos/104648120459341691318/albums/5857476132594988689?authkey=CN-0r7G77pSOgAE
No comments:
Post a Comment